Search
Close this search box.

दिल्ली एम्स में लगी भयानक आग

– दमकल की सात गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के द्वितीय तल पर लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एम्स ने एक बयान में बताया कि रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। अस्पताल ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 25 मिनट पर दूसरी मंजिल के रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी डिपार्टमेंट के कमरा नंबर 2090 में आग लगने की सूचना मिली। अस्पताल के मुताबिक, ”सुरक्षा और अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया और फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।”

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

अस्पताल ने बताया, ”एम्स दमकल सेवा द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। तब तक दिल्ली दमकल सेवा के कर्मचारी भी पहुंच चुके थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और संपत्ति को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।”

Newsworldvoice.com ( News World Voice ) एक लोकप्रिय राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करते है।

लगभग 25 लाख से अधिक व्यूज के साथ लगभग 1 लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमे newsworldvoice@gmail.com पर और व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क करे

Leave a Comment